हिंदी शायरी
इस दुनिया के सामने कुछ कह नहीं सकते,
हमारे गिरते आंसू को पकड़ कर देखो ,
वह भी कहते हैं कि हम तेरे बिना रह नहीं सकते।
* कौन किसको दिल में जगह देता है,
पेड़ भी सूखे पत्ते गिरा देता है ,
वाकिफ है हम दुनिया के रिवाजों से,
रुक जाए सांसे तो अपना ही कोई जला देता है।
* जिंदगी हर पल खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तकदीर में लिखा था वरना,
प्यार कभी इत्तेफाक नहीं होता।
* कभी-कभी सपने चूर हो जाते हैं,
हालात से अपने भी दूर हो जाते हैं,
पर यह यादें कमबख्त इतना सताती है कि,
आपको याद करने में मजबूर हो जाते हैं।
* खूबियां इतनी तो नहीं है मुझ में,
कि हम तुम्हें हर पल याद आएंगे,
पर इतना ऐतबार है हमें खुद पर,
कि आप कभी हमें भूल नहीं पाएंगे।
* उलझी हुई दुनिया को पाने की जिद करो,
जो ना हो अपना उसे अपनाने की जिद करो,
इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते हैं तो क्या हुआ,
उस साहिल पर घर बनाने की जिद करो।
* नजरों को नजरों की कमी नहीं होती,
फूलों को बहारों की कमी नहीं होती,
फिर क्यों हमें याद करोगे आप तो आसमान हो,
और आसमान को सितारों की कमी नहीं होती।
* तेरी आंखों में दोस्ती की दुआ चाहिए,
तेरे होठों पर बेपनाह हंसी चाहिए,
मेरे नसीब में हंसी हो या ना हो,
पर खुदा से तेरे लिए हर खुशी चाहिए।
* कांच चुभे तो जख्म रह जाते हैं ,
दिल टूटे तो अरमान रह जाते हैं,
लगा तो देता हैं वक्त महरम इस दिल पर,
फिर भी उमर भर एक निशान से रह जाते हैं।
* गैरों पर मरने की उनकी फितरत थी,
मेरी मोहब्बत से उन्हें शिकायत थी,
सारी दुनिया को चाहते थे वह अपना,
ना बस मेरे नाम से ही उन्हें नफरत थी।
**** NRK ****
shayari
Reviewed by Neelam
on
June 30, 2020
Rating:

Wow. Jabardast Shayari
ReplyDeleteGood
ReplyDeleteGood one
ReplyDeleteHeart touching sayari 👍
ReplyDeleteVery nicely written
ReplyDelete