Hindi shayari
शायरी
*आज हम हैं तो कल हमारी याद होगी,
जब हम ना होंगे तब हमारी बात होगी ,
जब कभी पल्टो गए जिंदगी के पन्ने,
आपकी इतनी खूबसूरत आंखों से बरसात होगी।❤❤
*काश यह जिंदगी इतनी हसीन होती,
हम चाहते और मंजिल करीब होती ,
कहने को तो सब अपने हैं काश,
कोई ऐसा होता जिससे हमारे दर्द की तकलीफ होती।❤❤
*आज किसी की दुआ की कमी है,
तभी तो हमारी आंखों में नमी है,
कोई तो है जो भूल गया हमें पर,
हमारे दिल में उनकी जगह वही की वही है।❤❤
*छोटी-छोटी बातों पर जो रूठ जाते हैं,
हाथ उनके अनजाने में छूट जाते हैं,
कहते हैं बहुत नाजुक होता है वह रिश्ता,
जिसमें हंसते हसते भी दिल टूट जाते हैं।❤❤
*काश वो नगमे सुनाए ना होते,
आज उनको सुनकर आंसू आए ना होते ,
अगर इस तरह ही भूल जाना था तो,
इतनी गहराई से दिल में समाए ना होते।❤❤
*अफसोस इस बात का नहीं कि तुम मेरी दिल की गहराइयों को सुनते नहीं अफसोस इस बात का है कि कभी बिन बोले मीलों दूर से मिलने आ जाते थे❤❤
*इश्क सभी को जीना सिखा देता है,
बेवफा के नाम पर मरना सिखा देता है,
इश्क नहीं किया तो करके देखो यार,
यह हर दर्द को सहना सिखा देता है,
हर इंसान को जीना सिखा देता है।❤❤
*मत करो कोई तमन्ना जिससे दुख मिले,
मत रखो ऐसे कोई ख्वाइश जिससे गम मिटे,
बस चाहो उसे प्यार मिले फिर वह आपको मिले या ना मिले।❤❤
*वादा है आपकी चाहत सदा खास रहेगी,
यादों की झलक दिल के पास रहेगी,
नहीं भूलाएंगे आपको और आपकी चाहतों को
जब तक इस दिल में आखिरी सांस रहेगी।❤❤
More shayari Read:-
Sad shayari
Reviewed by Neelam
on
June 22, 2020
Rating:

Nic .........
ReplyDeleteU r too good poetry ✍️✍️✍️✌️✌️✌️👏🏻👏🏻👏🏻
ReplyDeleteUr poetry's to good ✍️✍️✍️✌️✌️✌️👍👍👍👏🏻👏🏻👏🏻ilu
ReplyDeleteVERY NIC
ReplyDeleteक्या खूब लिखती हो
ReplyDeleteबड़ी सुंदर लिखती हो।।।
Dil ke pass rahogi good thought
ReplyDeleteवही फिर मुझे याद आने लगे हैं
ReplyDeleteजिन्हें भूलने में ज़माने लगे हैं ||
great
ReplyDeleteNice
ReplyDeletewah wah kya baat hai
ReplyDeleteAchhi he aapki shayari yaa aasha he ki sabko pasand aaye
ReplyDeleteAmazing! keep going, you have a bright future to accomplish.
ReplyDeleteNice poems
ReplyDeletenice blog
ReplyDelete